जखोली। जिलापंचायत उप चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी नीता बुटोला ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बुटोला को करारी शिकस्त दी है। 4144 हुए मतदान में जीते हुए प्रत्याशी नीता बुटोला को कुल 2562 मत मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बुटोला को कुल 1420 मत पड़े।
इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी की 1142 मतों से जीत हुई है।
वहीं 162 मत निरस्त पाए गए









