रूड़की। किशोरी के साथ दुष्कर्म हो रहे वॉयरल वीडियो की हकीकत से पर्दा उठाने के बाद मामा भांजी का रिश्ता पूरी तरह से शर्मसार हुआ है। दुष्कर्म का वीडियो बालिका के सगे मामा ने ही बनाया था। उसने दुष्कर्म कर रहे प्रॉपर्टी डीलर से बदला लेने के इरादे से उसके सामने अपनी भांजी को परोसा था।
यह सनसनीखेज खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े दुष्कर्म के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर से हुई पूछताछ के बाद हुआ है। पुलिस ब्लैकमेलिंग के पहलू पर भी जांच में जुट गई है।
दो मई को गंगनहर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उसकी बेटी से हो रहे दुष्कर्म का वीडियो वॉयरल होने के बाद इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसका सगा साला उसकी बेटी को अपने घर ले जाता था, उसी दौरान उसकी बेटी का शिकार बनाया गया है।
गंगनहर पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी और सगे मामा की तलाश तेज कर दी थी। उसके बाद गंगनहर पुलिस ने आरोपी मुर्सलीन उर्फ काला पुत्र जान आलम निवासी गांव सालियर को धर दबोचा। तब खुलासा हुआ कि दुष्कर्म का वीडियो बालिका का मामा ही बना रहा था। वह ही भांजी को लेकर उसके साथ पहुंचा था।
पुलिसिया पूछताछ में सामने आया कि फरार युवक की एक सगी बहन से आरोपी मुर्सलीन के नाजायज संबंध है। इसलिए उसने मुर्सलीन से इंतकाम लेने के लिए बड़ी बहन की बेटी को उसके सामने पेश कर दिया था और उसका वीडियो भी बना लिया।
डेढ़ साल पुराना
हरिद्वार, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने कबूला कि यह वीडियो करीब डेढ़ साल पूर्व बनाया गया है। पुलिसिया जांच का एंगल इस बात पर भी है कि आरोपी से बालिका के मामा ने ब्लैकमेल कर रकम तो नहीं वसूली है, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि प्रॉपर्टी डीलर ने इस सवाल को लेकर अभी जुबां नहीं खोली है।