देहरादून। बीते कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे दून वासियों ने शाम 8:00 बजे के बाद राहत की सांस ली है। राजधानी में शाम 8 बजे के बाद से लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। जिसके बाद पारा 43 डिग्री से घटकर 28 डिग्री पर पहुंच गया है। जैसे की मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि आज दून सहित कई मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जो की सही साबित हुआ।
इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिला ही है साथ ही जंगलों में लगी आग पर भी कुछ हद तक बारिश के कारण नियंत्रण हुआ है। बहरहाल उत्तराखंड में मानसून 15 जून के आसपास दस्तक देगा। उस स्थिति में यह बारिश गर्मी से कुछ हद तक राहत पहुंचाने वाली है।