देहरादून। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभाग की सचिव राधिका झा ने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों से सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं पलायन रोकथाम योजना पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत रैंकिंग में रुद्रप्रयाग जनपद में प्रथम, चमोली द्वितीय और अल्मोड़ा जनपद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सचिव राधिका झा ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लखपति दीदी को आरबीआई एवं रीप से जोड़ा जाए।
उन्होंने सीडीओ चंपावत, पिथौरागढ़ नैनीताल एवं अल्मोड़ा को निर्देशित किया कि जो ऐपण तैयार किया जा रहे हैं, उसमें प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। ‘हाउस ऑफ़ हिमालया’ में उच्च गुणवत्ता के उत्पाद रखे जाने एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाए।
इस वर्चुअल बैठक में अपर सचिव सचिन बंसल, मनुज गोयल, नितिका खंडेलवाल एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।