उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर विश्वविद्यालय से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि अंग्रेजी विषय में कमजोर होने के कारण छात्र मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम नीरज, उम्र 19 साल, पुत्र छोटेलाल, निवासी दरऊ, किच्छा बताया जा रहा है। नीरज ने हाल ही में पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था।
लेकिन पढ़ाई को लेकर परेशान रहने वाले नीरज ने शुक्रवार की दोपहर हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और हॉस्टल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में नीरज ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है और अपने परिवार वालों से माफी मांगी है।
छात्र की खुदकुशी की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर और हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना ने फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं कि पढ़ाई का दबाव छात्रों को किस हद तक तोड़ रहा है।