रुद्रप्रयाग/जखोली। भारी बारिश के चलते जनपद में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिले की अधिकांश सड़के बंद है, हालांकि लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई लगातार सड़के खोलने में जुटा है। वहीं दूसरी ओर दर्जनों घरों के आंगन का पुस्ता टूटने से खतरे की जद में हैं।
विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत त्यूंखर के नौसारी तोक मे विजय राणा के 6 कमरों का आवासीय भवन आंगन का पुस्ता टूटने से कभी भी जमींदोज हो सकता है।
वहीं ग्राम पंचायत लमंवाड में जगदेश्वरी देवी पत्नी हरीश सकलानी के गौशाला की भी यही स्थिति है।
ग्राम पंचायत चंदी-कोठियाडा में धीरजमणी भट्ट के आवासीय भवन भी दोनों ओर से पुस्ता टूटने से मकान खतरे में है।
विकासखंड जखोली का एकमात्र पेट्रोल पंप के सामने सड़क धसने से खतरे की जद में है।
यहां बता दें कि तीन दिन पहले जखोली मुख्यालय में एक मकान धाराशाई होने से टेंडवाल निवासी 45 वर्षीय महिला सरिता देवी की दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन काला ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और मुआवजा दिलवाने की मांग की है।