हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र में स्थित काली माता मंदिर के पास आज सुबह एक बार फ़िर मलवा आने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, मलबा आने से मंदिर भी छतिग्रस्त हुआ है।
गनीमत रही की रेलवे द्वारा सुरक्षा जाल लगाए गए थे जिसके चलते मलबा सड़क पर नहीं आया और कोई भारी नुकसान नहीं हुआ सुरक्षा जाल भी छतिगर्सत हो गया है जिससे हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून जाने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया। प्रशासन को सूचना मिलते ही तुरंत रेलवे ट्रेक को खोलने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, बीती रात हुई तेज बारिश के बाद रेलवे ट्रेक पर मलबा आ गया जिससे ट्रेक बाधित हो गया। हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून जाने वाली ट्रेनों का आवागमन निरस्त करना पड़ा, प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक को सुचारु करने का कार्य तीव्र गति से जारी है।