मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। पूर्वाह्न 11 बजे से सचिवालय में यह बैठक शुरू होगी।
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सरकार अध्यादेश ला सकती है। साथ ही बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को नीति, सोलर सब्सिडी के लिए 143 की अनिवार्यता खत्म करने, सीएम स्वरोजगार योजना की अवधि बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
आपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी और सेना का आभार प्रस्ताव लाया जाएगा।