आरटीआई में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर कृषि उत्पादन मंडी समिति हल्द्वानी द्वारा नवनिर्मित किसान बाजार की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया में गंभीर अनियमित और भ्रष्टाचार करने के आरोप लग रहे हैं।
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि शंकर जोशी ने आरोप लगाया है कि सभी दुकान कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं को आवंटित की गई है लिहाजा टेंडर प्रक्रिया में काफी घोटाला हुआ है और इसमें जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
आरटीआई में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर रविशंकर जोशी ने कहा कि 23 फरवरी 2023 को 10 दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी हुई थी और 21 मार्च 2023 को टेंडर और नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई थी इसमें तत्कालीन मंडी समिति के प्रशासक और सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक छह सदस्यों की समिति गठित की गई थी।
यह सभी दुकानें कांग्रेस से जुड़े नेताओं अथवा उनके परिजनों को आवंटित की गई है। हालांकि आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों द्वारा चक्रवार बोली लगाई गई थी और उच्च बोलीदाता को दुकानें आवंटित की गई थी किंतु आवंटन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में से अधिकांश शहर के प्रमुख कांग्रेसी और बड़े नेताओं के रिश्तेदार ही हैं। इसमें से कई आवंटन प्राप्त कर्ता ऐसे हैं कि जिन्होंने या तो अपनी दुकान पहले भी प्राप्त करके बेच चुके हैं अथवा उनके पास पहले से ही दुकानें हैं।
अधिकांश आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने वालों द्वारा टेंडर फार्म खरीदे जाने और टेंडर फॉर्म जमा करने में भी काफी हद तक एकरूपता है और बैंक ड्राफ्ट भी लगभग एक ही तारीख में बने हैं।
ऐसे में दुकानों की आवंटन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप गहरा रहे हैं।
आरटीआई एक्टिविस्ट तथा शिकायतकर्ता रवि शंकर जोशी ने कृषि सचिव और नैनीताल जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त आवंटन की जांच करने और जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।