रूद्रप्रयाग। रिश्तो में अचानक से क्या बदलाव आ जाता है यह देखने को मिला है।
महिला की लोकेशन रुद्रप्रयाग में मिली है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति को दिल दे बैठी। जब बेटी के विवाह की तारीख पास आई तो वो अपने होने वाले दामाद के साथ घर से फरार हो गई। मामले में महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, मडराक थाना इलाके के एक गांव में एक महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अपने दामाद के साथ लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। महिला के पति ने दादों थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था।
दो तारीख को पीली चिट्ठी पहुंच गई और तीन अप्रैल को दंपती ने दामाद को मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था। सास चोरी-छिपे अपने दामाद से बात करने लगी। रविवार को दामाद अपने घरवालों से शादी के कपड़ों की खरीदारी की बात कहकर घर से निकल गया।
उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि ‘मैं जा रहा हूं मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना’ इतना कहते ही फोन बंद कर लिया। देर शाम तक युवक का फोन ऑन नहीं हुआ तो युवक के पिता ने उसकी ससुराल में फोन किया और पूछा कि बेटा तुम्हारे घर आया है।
पता चला कि उसी दिन शाम को महिला भी घर से चली गई। जब वो भी देर शाम तक नहीं लौटी तो महिला के पति ने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें से सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये गायब थे। वहीं, 16 अप्रैल को बरात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों फरार हो गए।
घंटों फोन पर बात करते थे दोनों
मडराक थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिफ्ट में दिया गया स्मार्ट फोन दोनों के लव-कनेक्शन का जरिया बना। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला अपने होने वाले दामाद से 20 घंटे से भी अधिक तक फोन पर बातें करती थी।
घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारियां
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं थीं। निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे। इसी बीच, एक दिन उसकी पत्नी घर से अचानक गायब हो गई, पहले तो लगा कि वो किसी रिश्तेदार के घर गई होगी, लौट आएगी, लेकिन जब काफी समय तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई, इसी बीच यह जानकारी मिली कि जिस युवक से बेटी का रिश्ता तय था, वो भी गायब है। दोनों के गायब होने के बाद फोन की डिटेल निकलवाई तो चौंकाने वाला सच सामने आया।