ऋषिकेश। विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के कैबिनेट से इस्तीफे के बाद व्यापारियों में आक्रोश बना है या बनाया है, यह सोचनीय विषय है।
वैश्य समाज समर्थन ने कुछ देर के लिए बाजार बंद कर दिया उसके बाद खोल दिया।
हालांकि उनके द्वारा कहे गए अप शब्दों के बाद समुदाय विशेष में कोई आलोचना नहीं करी।
इसके साथ ही डोईवाला में भी मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने बाजार बंद रखा।
डोईवाला के व्यापारियों ने अपना रोष जाहिर करते हुए बाजार को सुबह से बंद रखा हैं।
डोईवाला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह का माहौल बनकर कुछ चंद लोग पहाड़ मैदान की राजनीति कर रहे है वो प्रदेश के हित में नहीं हैं।
बाजार बंद करने की गलत घोषणा कर रहे थे, व्यापार संघ अध्यक्ष। ऋषिकेश ललित मोहन मिश्रा से उनकी व्यस्तता के चलते उनसे बातचीत नहीं हो पाई।