देहरादून। उत्तराखंड की धरती कल एक विशेष आगंतुक का स्वागत करने जा रही है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम कल देहरादून पहुंचेंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर राजधानी में सुरक्षा से लेकर स्वागत तक की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष प्रोटोकॉल के तहत उनका स्वागत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री रामगुलाम के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। स्थानीय पुलिस, प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा घेरा तैयार किया है। एयरपोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री देहरादून में विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनका कार्यक्रम अभी पूरी तरह सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे यहां धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों का दौरा करेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों से उनकी शिष्टाचार भेंट भी तय है।
भारत-मॉरीशस संबंधों को नई मजबूती
नवीनचंद्र रामगुलाम की इस यात्रा को भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्तों को और मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मॉरीशस की बड़ी आबादी भारतीय मूल की है और उत्तराखंड से भी वहां के लोगों का गहरा जुड़ाव रहा है।