नैनीताल। पंचायत चुनाव के बाद लगातार विवादों में रहा जिला नैनीताल जिले में अब महिलाओं का गुस्सा फूटता का नजर आ रहा है। महिलाओं ने एसएसपी को चूड़ियां पहनने की नसीहत देकर नारेबाजी की है।
नैनीताल जिले में पंचायत चुनावों में जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी वो किसी से भी छिपा नहीं। अब महिला कांग्रेस चूड़ियां लेकर एसएसपी दफ्तर जा पहुंची और जमकर नारेबाजी करते हुए एसएसपी को चूड़ियां पहनने की सलाह दी है।
मामले को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि परिणाम किस पार्टी में जाता है।