रुद्रप्रयाग। जखोली से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के आकस्मिक निधन के बाद उनकी अंत्येष्टि आज तिलवाड़ा स्थित सूर्य प्रयाग घाट में की गई। सैकड़ो की भीड़ में निर्दलीय प्रत्याशी विमला बुटोला को मुखाग्नि देने कई समर्थक पहुंचे।
इस दुखद मौके पर कांग्रेस से पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख चैन सिंह पंवार रो पड़े। उन्होंने कहा है कि पार्टी चाहे कुछ भी रहे लेकिन विमला बुटोला जी का जाना क्षेत्र के लिए बड़ी जनहानि है।
उनके अंतिम दर्शन के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह, वर्तमान भाजपा विधायक भरत चौधरी, करन पंवार, डॉ गोपाल काला, कांग्रेस नेता सुरेंद्र पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,पवन काला सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।