रूड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्ची को थप्पड़ मारना मुतवल्ली साहब मोहम्मद इकराम को भारी पड़ गया। मामूली साइकिल टक्कर के बाद बच्ची को थप्पड़ मारने से गुस्साए परिजन जब मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई। पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, तेलीवाला निवासी एक मासूम बच्ची साइकिल से अपने घर जा रही थी, तभी मोहल्ले में रहने वाले मुतवल्ली साहब मोहम्मद इकराम से उसकी साइकिल टकरा गई। टक्कर लगने पर मुतवल्ली साहब ने बिना कुछ सोचे-समझे बच्ची के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। बच्ची रोती हुई घर पहुंची तो परिजनों ने उसके गाल पर निशान देखे। इसके बाद घरवालों ने CCTV फुटेज देखा, जिसमें मुतवल्ली साहब का बच्ची को थप्पड़ मारना साफ दिखाई दे रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुतवल्ली साहब मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ और शरियत नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम करीब पांच बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की पुष्टि की और बताया कि तेलीवाला निवासी तीन व्यक्तियों और पूर्वा वली मोहल्ला निवासी एक अन्य व्यक्ति पर भी शांति भंग करने के तहत कार्रवाई की गई है।








