देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा से फ़ोन पर बातचीत कर आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा के खेल कौशल की सराहना करते हुए उनके लिए 50 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की है।
सीएम धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने कड़े परिश्रम, समर्पण और निरंतर संघर्ष की बदौलत ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनके प्रदर्शन से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को भी बड़ी प्रेरणा मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।
स्नेह राणा विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। स्नेहा राणा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे सिनोला गांव की हैं। वह 9 साल की उम्र में ही राजधानी के एक क्लब में एडमिशन लेकर क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की थी। 2014 में स्नेहा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे और फिर टी-20 मैचों से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। 2016 में स्नेह के घुटने में चोट लगने की वजह से वह खेल नहीं पाई। 5 साल बाद 2021 में स्नेहा ने दोबारा वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।









