उड़ान (UDAN) योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। देहरादून से गौचर के बीच हेरिटेज एविएशन की हेली सेवा का संचालन कल से शुरू हो जाएगा। इस नई सुविधा के शुरू होने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों तक तेजी से पहुँचने में सहूलियत मिलेगी और स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों को यात्रा में काफी राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, हेरिटेज एविएशन प्रतिदिन दो फ्लाइटों का संचालन करेगा। पहली उड़ान सुबह देहरादून से गौचर के लिए रवाना होगी, जबकि दूसरी उड़ान दिन में निर्धारित समय पर उपलब्ध रहेगी। उड़ानों का सही समय सारिणी कंपनी की ओर से जारी कर दी गई है और इसे संबंधित पोर्टल पर देखा जा सकता है।
सेवा शुरू होने से पहले ही इसका व्यापक स्वागत दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के लोगों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। इच्छुक यात्री ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।
सरकार की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि यह हेली सेवा न केवल स्थानीय लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यटन को भी नया आयाम देगी। उड़ान योजना के तहत ऐसे हवाई संपर्कों को बढ़ावा देकर राज्य के दूरस्थ इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
गौचर जैसे पर्वतीय क्षेत्र में हेली सेवा शुरू होना विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कल से शुरू हो रही इस सेवा के बाद देहरादून और गौचर के बीच यात्रा अब अधिक सुविधाजनक, तेज और सुरक्षित हो जाएगी।










