देहरादून में शिक्षा माफियाओं पर डीएम सविन बंसल का एक्शन जारी है। पहली बार निजी स्कूलों और बुक डिपो पर कार्रवाई की गई है। वहीं शिकायत के बाद नामी स्कूल एन मेरी ने अपनी बढ़ी हुई सालाना फीस वापस कर ली है। पहले ये तीस प्रतिशत तक बढ़ाई थी लेकिन अब ये दस प्रतिशत की है। डीएम ने साफ कर दिया था कि अगर फीस नहीं घटाई जाती तो प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई से दूसरे स्कूल प्रबंधन भी सीधे हो गए हैं। वहीं डीएम की कार्रवाई से अभिभावकों में खुशी की लहर है।