हल्द्वानी में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन के दौरान उस समय बवाल हो गया, जब कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अचानक भीड़ उग्र हो गई और आक्रोशित लोगों ने बुलडोजर पर पथराव कर उसका शीशा तोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि सरकारी कार्रवाई नियमों और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। वहीं, तोड़फोड़ और हंगामे में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।








