आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार फिसल गई, लेकिन गनीमत रही कि मंत्री हादसे में सुरक्षित रहीं। हादसा कठफोरी गांव के पास, किलोमीटर नंबर-56 पर हुआ। मंत्री लखनऊ जा रही थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन के चिन्ह स्पष्ट नहीं होने के कारण मंत्री की कार असंतुलित होकर सड़क किनारे टकरा गई। दुर्घटना में कार की साइड क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन मंत्री और उनके काफिले में मौजूद अन्य लोग सुरक्षित रहे। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।










