देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस में सेक्स रैकेट के कारोबार का पर्दाफाश कर दो महिला और तीन पुरुषों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की है।
दून पुलिस ने सोमवार रात हरबर्टपुर क्षेत्र में किराये के मकान में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस की औचक छापेमारी में दो महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। मौके से पुलिस ने नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
छापेमारी विकासनगर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने मकान के केयरटेकर समेत कुल 5 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस पूरे नेटवर्क का मुख्य संचालक राजकुमार नामक व्यक्ति फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।