रुद्रप्रयाग। प्रमुख यात्रा केंद्र रहे मायली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग खतरे की जद में है। मार्ग को जखोली ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाला मोटर मार्ग पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। जो कि नीचे तिलवाड़ा जाने की सड़क की तरफ बहने में लगा हुआ है।
आज सुबह भारी बारिश के चलते मोटर मार्ग पर दिन भर मलवा आता रहा, तमाम सूचनाओं के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने मार्ग नहीं खोला। स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों के द्वारा जैसे तैसे कर मार्ग को चलने लायक बनाया गया।
लेकिन वह रिस्क लेते हुए चलने को मजबूर हैं।
हमारे द्वारा विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस को कई बार फोन किए गए, लेकिन माननीय अधिकारी जनता की समस्याओं को दरकिनार करते हुए फोन उठाने को तैयार नहीं हैं।
भू कटाव के चलते कई पेड़ सड़क पर कभी भी गिर सकते हैं, जिस कारण वाहन चालकों सहित अन्य लोग कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।
व्यापार संघ अध्यक्ष मयाली चेतन भंडारी ने उक्त मार्ग को अति शीघ्र सही करने की मांग पीडब्ल्यूडी से की है।