रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड स्थित मायली पेट्रोल पंप तबाही की कगार पर है। पेट्रोल पंप सहित अन्य भवन भी खतरे की जद में हैं। जिला आबकारी अधिकारी रंजन सिंह ने बताया है कि घटना स्थल के लिए टीम रवाना कर दी गई हैं। जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा का देने के साथ ही उक्त निर्माण कार्य पर पुस्ता निर्माण किया जाएगा।
हालांकि पेट्रोल पंप को लेकर पंप स्वामी कई बार प्रशासन को आवेदन दे चुका है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।
दरअसल मायली तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर भूस्खलन के चलते पेट्रोल पम्प धंसने की कगार पर है।
मामले को लेकर आपदा विभाग में सूचना दे दी है, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया है कि टीम गठित कर दी गई है, जल्द मौके का मुहाना किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर तेल भर रहे ग्राहकों में भय का माहौल है।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली ने पीडब्ल्यूडी को चेतावनी दी है यदि अति शीघ्र सड़क निर्माण नहीं किया गया तो उसके जिम्मेदार विभाग स्वयं होगा।
दुपहिया वाहनों को लेकर खतरे की घंटी बज चुकी है। स्थानीय लोगों और नवीन रचित ब्लॉक प्रमुख ने शासन को चेतावनी दी है कि यदि संबंधित क्षेत्र पर शीघ्र प्रस्ताव निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।