उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में ऋषिकेश से भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य विनीता लालमणि रतूड़ी मंच पर ही आपस में उलझ गए। दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मंच पर ही जिला पंचायत सदस्य से भिड़े विधायक प्रेमचंद अग्रवाल
बता दें ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद ने मंच से कहा कि वह क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं संचालित करा रहे हैं और विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उनके इस बयान पर जिला पंचायत सदस्य विनीता लालमणि रतूड़ी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए विधायक पर पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाया।
विधायक पर लगाया जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप
वहीं रतूड़ी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर विकास की बात करना गलत है और पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान मिलना चाहिए। उनका आरोप था कि विधायक द्वारा बार-बार पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को कमतर आंकने की कोशिश की जा रही है। मंच पर दोनों के बीच हुई इस बहस के बाद कार्यक्रम का माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।







