ऋषिकेश। नगर निकाय चुनाव को लेकर ऋषिकेश के निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र सुर्खियों में हैं। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने उनके बीड़ी पीने पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसा नेता को चुनोगे जो बीड़ी बाज है।
सोशल मीडिया पर जयेंद्र रमोला को मास्टर जी के समर्थकों ने आड़े हाथ ले लिया।
हालांकि मामला त्रिकोणीय बना हुआ है। कांग्रेस से दीपक जाटव प्रत्याशी हैं, तो भाजपा से शंभू पासवान।
वहीं पर्वतीय मूल के दिनेश चंद्र निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। अब चुनाव दिलचस्प हो चुका है।
पहाड़ी समुदाय एकजुट होकर मास्टर जी को सहयोग कर रहा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता क्या चुनती है!