अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत सदस्य गैरगांव दीपक करगेती ने बिनोली क्षेत्र पंचायत से जीते दिगम्बर सिंह के नामांकन को चुनौती दी है। करगेती ने बताया कि दिगम्बर सिंह का तीसरा बच्चा 18 जनवरी 2020 को हुआ, जिसकी जानकारी दिगम्बर द्वारा निर्वाचन पत्र भरते समय नहीं दी गई। दीपक करगेती ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के 19 जून 2025 के आदेश के अनुसार यदि दो से अधिक बच्चे 25 जुलाई 2019 के बाद हुए हों तो वह क्षेत्र पंचायत/ ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा।
ऐसे में निर्वाचन आयोग से तथ्य छिपाने और झूठा नामांकन पत्र जमा करने के लिए दिगम्बर सिंह पर कार्यवाही करते हुए नामांकन रद्द करने को लेकर पत्र दीपक करगेती द्वारा निर्वाचन अधिकारी भिकियासैंण और उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को ज्ञापन सौंपा है।
अब देखना होगा कि राज्य निर्वाचन आयोग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है!