पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति होती जा रही है। पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती पर एयरस्ट्राइक की है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की वायुसेना ने आसमान से क्रिकेटरों पर बम बरसाए हैं, जिसमें तीन अफगान खिलाड़ियों की मौत की खबर है और कई घायल हैं। खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी हमले की पुष्टि की है। ये सभी खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद जब अपने-अपने घर चलने को तैयार थे, तभी पाकिस्तान ने इनके ऊपर बम बरसा दिए। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई में मरने वाले ये क्रिकेटर क्लब लेवल के क्रिकेटर थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने टोलो न्यूज को बताया कि अफगानिस्तान के पक्तिका में पाकिस्तानी सेना की ओर से गई बमबारी में क्लब स्तर के आठ क्रिकेट खिलाड़ी शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। ये खिलाड़ी अपने मैच समाप्त होने के बाद पक्तिका के केंद्र शाराना से अरगुन जिले लौट रहे थे, तभी उन्हें बमबारी का निशाना बनाया गया। सीजफायर का नियम तोड़ा पाक ने, अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर दी पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई में जान गंवाने वाले अफगान क्रिकेटरों की मौत पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुख जताया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर क्रिकेटरों को श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम (शुक्रवार) पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।’ हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी 3 खिलाड़ियों की मौत की पुष्टि की है।











