रुद्रप्रयाग। कभी-कभी कुछ हादसे राजनेताओं की कुर्सी हिला देते हैं। ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है। जहां रुद्रप्रयाग विधायक चमोली से रुद्रप्रयाग आ रहे थे, लेकिन उनके पहुंचने से पूर्व एक डंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इत्तेफाक से गुजर रहे स्थानीय विधायक भरत चौधरी सिंपैथी/नेतागिरी करते हुए और भीड़ को देखते हुए राजनिति करने वहां रुके, लेकिन परिणाम विपरीत निकला। वहीं पर लोकल महिलाओं ने ‘साहब’ को घेर लिया, और उनके खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित किया। ऐसे में घबराहट मे विधायक से महिलाओं को उत्तर देता नहीं बना। उन्होंने महिलाओं से कह दिया कि ‘यार’ ऋषिकेश से जोशीमठ तक कई ब्रेकर देखें तुमने…’
इसी बात को सुनकर स्थानीय महिलाएं के साथ पुरुष भी गुस्से में आ गए और मामला बढ़ गया।
यहां बता दे कि कि रुद्रप्रयाग तिलणी में एक डंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं से गुजर रहे विधायक साहब भी रुक गए, लेकिन उन्हें अनुमान नहीं था कि स्थानीय महिलाएं उनके खिलाफ आंदोलनरत हो जाएगी। ऐसे में विधायक जी के मुंह से महिलाओं के खिलाफ ‘यार’ शब्द निकल गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिलाओं ने उन्हें चेता दिया कि पूर्व में भी तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विधायक जी का घटनास्थल पर रुकना गलत था, या वह संबंधित दुर्घटना स्थल को सही करने में महिलाओं को सहयोग देंगे!
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।











