देहरादून। गाजियाबाद निवासी मोहित सेठ ने डीजीपी को प्रेषित एक शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि देहरादून जिले में मौजा डांडा नूरीवाला में रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि को धोखाधड़ी जालसाजी और षड्यंत्र के तहत बेचा गया है। इसमें विभाग व पंजीकरण विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी बताई गई है। शिकायत में कहा गया है कि अपराधियों ने न केवल धोखाधड़ी और विश्वासघात किया, बल्कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया। पुलिस जांच मै सभी आरोप सही पाए गए सबूत और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया षड्यंत्र रचने मे राजेश अग्रवाल, विजय वर्मा, कैलाश चंद जोशी, अभिषेक राणा, मुस्तफा, विक्रम सिंह, मनीष थापा शामिल हैं। फिलहाल पुलिस एक टीम बना दी गई है अब जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।