जखोली। पंचायत चुनाव के दौरान भीषण अति वृष्टि के चलते मायली स्थित सुरेंद्र दत्त काला के मकान में मालवा घुसने के चलते भारी नुकसान हुआ है।
ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में व्यस्त जनप्रतिनिधियों ने इनकी सुध लेना उचित नहीं समझा।
हालांकि इस आपदा में परिवार सुरक्षित है लेकिन आवासीय भवन पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन काला ने शासन से मांग की है पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।