हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दो रंजिशग्रस्त पक्ष थाने में ही आपस में भिड़ गए। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों ने झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेना पड़ा।
ग्राम हल्वाहेडी में बीते कुछ दिनों से दो पक्षों तस्लीम पुत्र मौहब्बत और रिजवान पुत्र मुस्ताक, छोटा पुत्र फैय्याज के बीच विवाद चल रहा था। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था और आपसी रंजिश अब तक खत्म नहीं हुई थी। थाना बहादराबाद पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया, ताकि गांव में कोई अप्रिय घटना न हो।
थाने में ही भिड़ गए दोनों पक्ष
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को थाना बहादराबाद में यह घटना घटी।
जब दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही थी, तभी बातचीत के दौरान बहस तेज़ हो गई और देखते ही देखते स्थिति हाथापाई में बदल गई। पुलिस टीम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष मरने-मारने पर उतारू हो गए।
स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में वैधानिक कार्रवाई की गई।











