हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित मां गंगा मैटरनिटी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। बता दें कि परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी।
मृतकों में से एक महिला सहारनपुर और दूसरी नारसन की रहने वाली थी।