उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा 13 वर्षीय छात्र को इतनी निर्दयता से मारने का मामला प्रकाश में आया है कि बच्चे की आंख और कान से खून बहने लगा। छात्र की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चे का इलाज दिल्ली AIIMS में जारी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि छात्र आयुष (उम्र 13 वर्ष) निवासी नियामतपुर, थाना खानपुर, हरिद्वार – मिर्जापुर सादात स्थित S Children Academy Junior High School में कक्षा 7 का छात्र है। 9 सितंबर को आयुष प्रतिदिन की तरह स्कूल गया था, जहां अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षक सतीश कुमार ने बच्चे की कथित रूप से बुरी तरह पिटाई कर दी। इस मारपीट से छात्र के बाएँ कान और बाईं आंख से खून निकलने लगा।
घर पहुंचकर आयुष ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने हालत नाजुक देखते हुए पहले उसे लक्सर में एक डॉक्टर को दिखाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे AIIMS ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। ऋषिकेश AIIMS के डॉक्टरों ने भी बच्चे की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे दिल्ली या चंडीगढ़ के किसी बड़े संस्थान में उन्नत इलाज के लिए भेजने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन बच्चे को दिल्ली AIIMS ले गए जहां अभी वह भर्ती है।
आयुष के पिता ने बताया कि डॉक्टरों को कान के पर्दे में गंभीर डैमेज की आशंका है और ऑपरेशन की संभावना बताई गई है। साथ ही बच्चे को देखने और सुनने में भी परेशानियां आ रही हैं।
मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक सतीश कुमार (निवासी पूरनपुर, थाना खानपुर) के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है और ग्रामीण आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे मामले की पुनरावृत्ति न हो सके।








