हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। रुटीन चेकिंग के दौरान रेलवे प्रबंधन को पता लगा। जीआरपी ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। भ्रूण तकरीबन सात-आठ माह का बताया जा रहा है।
ट्रेन नंबर 13020 बाघ एक्सप्रेस रात हावड़ा जाने को काठगोदाम स्टेशन पर खड़ी थी। ट्रेन को तय समय 9:50 बजे रवाना होना था। इससे पहले रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन की रुटीन चेकिंग की। जांच के दौरान जब टीम एक जनरल डिब्बे में पहुंची तो यहां शौचालय में एक भ्रूण पड़ा दिखा। यह देख टीम में शामिल अधिकारी हैरान रह गए। थानाध्यक्ष जीआरपी कमल कोरंगा ने बताया कि किसी अज्ञात महिला ने भ्रूण को शौच के बहाने यहां फेंके जाने की आशंका है। मामले की जांच के लिए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। ट्रेन में सफर कर रही कई महिलाओं की महिला स्टाफ ने जांच भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। मामले की जांच जारी है।








