देहरादून। एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर,हरिद्वार में आरडी व फिक्स डिपॉजिट के नाम पर लाखों की आर्थिक ठगी करने वाले वांछित आरोपी अनिल कुमार तिवारी को उत्तराखण्ड पुलिस की सीआईडी–ईकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने मुम्बई के कल्याण (ठाणे) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर ₹50,000 का इनाम घोषित था और वह करीब 7 वर्ष से फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना सीआईडी (EOW) को सौंपी गई थी। जांच में सामने आया कि कंपनी ने स्थानीय नागरिकों से आरडी व एफडी कराने के नाम पर अलग–अलग बांड/सर्टिफिकेट जारी कर लगभग ₹12.26 लाख की ठगी की थी। कंपनी के संचालक अनिल कुमार तिवारी और देवेंद्र प्रकाश तिवारी पर धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र सहित उत्तरांचल निक्षेपक हित अधिनियम, चिट फंड एवं धन परिचालन (पाबंदी) अधिनियम तथा RBI अधिनियम की धाराओं में अपराध पाया गया।
दोनों आरोपियों पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ₹50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इनके खिलाफ कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 9 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लंबित हैं।










