रायबरेली। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कल गृहमंत्री अमित शाह की रायबरेली में हुई जनसभा के बाद पत्रकार राघव त्रिवेदी पर हुए आपराधिक हमले के संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। उन्होंने इसकी प्रति प्रेस काउंसिल आफ इंडिया तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को भी भेजी है।
राघव त्रिवेदी के अनुसार यह घटना तब घटी जब भाजपा के लोगों ने उनसे वह रिकॉर्डिंग देने को कहा जिसमे कुछ महिलाओं ने 100 रुपए देकर रैली में बुलाई जाने की बात कही थी और राघव त्रिवेदी ने उन्हें यह रिकॉर्डिंग देने से मना कर दिया था।
राघव त्रिवेदी के अनुसार उन्हें लगभग 20-25 लोगों ने 15 मिनट तक बुरी तरह मारा पीटा और उसके बाद उन्हें पीछे ले जाकर वेटिंग रूम में नजरबंद किया गया।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले में मात्र 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ कमजोर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। उन्होंने इस मामले में दोषियों की चिन्हित कर उनके विरुद्ठोध कठोरतम कार्रवाई करने तथा पत्रकार राघव त्रिवेदी को समुचित क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।