अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पूर्व विधायक की पुत्री को ब्लैकमेल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक महिला आरोपी की भी पुलिस तलाश में जुटी है। मामला पुरानी रंजिश का भी बताया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में उसकी सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती हुई थी, इसी दौरान उसने धोखे से युवती के फोटो अपने फोन में ले लिये थे और फिर उसे एडिट कर अश्लील बनाकर उसे आरोपी महिला को भेजी।
आरोपी राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द नि० न्यू माधवनगर थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।