उत्तराखंड को डेंगू अपनी गिरफ्त में ले चुका है। शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते में पौड़ी में लापरवाही बरतने पर CMO सहित 4 डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार बेस अस्पताल में खामियां मिलने और लापरवाही बरतने पर शासनस्तर से संबधित CMO,CMS सहित दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अगले आदेशों तक इन सभी का वेतन रोकने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ / राज्य कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह के साथ कोटद्वार बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के वक्त स्वास्थ्य सचिव को बेस अस्पताल में कई खामियां देखने को मिली और साथ ही डेंगू मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य सचिव को कोताही देखने को मिली। मरीजों की केस हिस्ट्री पूछने पर चिकित्सकों ने कोई माकूल जवाब नहीं दिया था।अस्पताल में फैली तमाम अव्यवस्थाओं पर स्वास्थ्य सचिव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबधित अधिकारियों CMO,CMS सहित दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।
जिनको नोटिस जारी किए हैं:-
- पौड़ी जिले के सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार
- कोटद्वार के सीएमएस डॉक्टर विजयेश भारद्वाज
- बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर जगदीश चंद्र धनी और पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर सुप्रिया
जारी किए की नोटिस के अनुसार अगले आदेशों तक इन सभी का वेतन रोकने की भी आदेश दिए गए हैं।
यहां यह बताते चलें कि कोटद्वार के स्थानीय लोगों, समाजिक संगठनों और विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सचिव से शिकायत की थी कि बेस अस्पताल में डेंगू की रोकथाम के साथ ही मरीजों के इलाज में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिससे मरीजों को इलाज में उचित ढंग से नहीं हो पा रहा है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने तकनीकी विशेषज्ञ / राज्य कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह के साथ बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। जहां ये लापरवाहियां सामने आई हैं।