रुद्रप्रयाग। जनपद के जखोली विकासखंड के चौंरा गांव निवासी जगदंबा भग्तवाण का एक गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जगदंबा एक गरीब परिवार से हैं और लंबे समय से लोक संस्कृति ढोल सागर के लिए कार्य कर रहे हैं।
उनकी उपलब्धि पर लोक गायक योगेश भट्ट ने खुशी जताई है।
लोक गायक योगेश भट्ट का कहना है कि हम पहाड़ी है और पहाड़ की संस्कृति के लिए हम हमेशा समर्पित है।
साथ ही योगेश भट्ट ने कहा है कि वह नई धमाकेदार प्रस्तुति रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।
उन्होंने श्रोताओं से पहले की तरह प्यार देने की अपील की है।