ऋषिकेष। पहले सरकार ने धार्मिक स्थलों पर खुलवाए डिपार्मेंटल स्टोर्स और अब उन्हें बंद करने का फैसला लिया है।
ऋषिकेश और हरिद्वार में स्थित सभी डिपार्टमेंटल स्टोर्स 31 मार्च के बाद बंद कर दिए जाएंगे। विवादित मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की थी, जिसके बाद कैबिनेट ने यह निर्णय लिया।
इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए मंत्री अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया गया और नशीले पदार्थों की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
ऋषिकेश के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री अग्रवाल ने अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार अवैध शराब बिक्री की खबरें आ रही हैं, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब या नशीले पदार्थों की बिक्री पाई गई, तो संबंधित चौकी प्रभारी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अब अवैध शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है, जिससे युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं।
यहां बता दे कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हाल फिलहाल विवादों में घिरे हैं और लंबे समय से ऋषिकेश मे अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है।
ऋषिकेश स्थित मंत्री जी के आवास की कुछ दूरी पर ही अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, देखना दिलचस्प होगा कि मंत्री जी इस पर कितना अंकुश लगाने पर कामयाब हो पाएंगे!