आमतौर पर देखा जा रहा है पर्यटक स्थलों व तीर्थस्थलों पर कुछ शरारती तत्व अमर्यादित आचरण करने लगते हैं, जिसके कारण दूसरे श्रद्धालु व पर्यटक असहज महसूस होने लगते हैं। जिस को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है तथा चेतावनी दी है कि इन स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करें हुड़दंग मचाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
तीर्थस्थलों, गंगा घाटों व पर्यटक स्थलों में मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचा कर अमर्यादित आचरण करनें वालों के खिलाफ इन दिनों पौड़ी पुलिस नें बड़ा अभियान छेड़ा हुआ हैं. इसी क्रम में “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत खोह नदी के किनारे मादक पदार्थों का सेवन कर अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ चौकी दुगड्डा प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने 6 युवकों के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की हैं।”ऑपरेशन मर्यादा” के तहत जनपद में 1098 व्यक्तियों पर कार्रवाई के साथ साथ 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये कार्यवाई की जा चुकी है। दूसरी ओर एडिशनल एसपी शेखर चंद सुयाल ने कहा कि जनपद में सत्यापन की प्रक्रिया भी तेजी के साथ आगे चलाई जा रही है।