ऋषिकेश। वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय क्रांतिकारी उम्मीदवार हरिराम वर्मा ने परशुराम चौक के नजदीक आज कार्यकर्त्ताओं के बीच मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया।
इस दौरान उन्होंने खिचड़ी का प्रसाद वितरण भी किया, जिसमें सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
यहां बता दें कि हरिराम वर्मा जिन्हें प्रेम से युवा शक्ति प्यार से ‘चाचा’ कह कर पुकारती है, वह शहर के जाने-माने आंदोलनकारी हैं और लंबे समय से क्षेत्र के लिए संघर्षशील व्यक्ति हैं।
अपनी जीत से आस्वस्त हरिराम वर्मा का कहना है कि मेरा चुनाव निशान ईट है, मैंने लंबे समय से समाज के लिए संघर्ष किया है और इस चुनाव में सम्मानित जनता मुझे एक तरफा जीत दिलाएगी।