ऋषिकेश। जहां एक ओर बड़ी राजनीतिक पार्टियां करोडो रूपए खर्च कर चुनाव लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश से निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मास्टर जी जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।
अकेले अपने दम पर मास्टर जी भाजपा के शंभू पासवान और कांग्रेस के दीपक जाटव को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं ।
उनकी स्वच्छ छवि के चलते स्थानीय जनता ने भरपूर सहयोग दे रही है।
हालांकि परिणाम कुछ भी निकले लेकिन ऋषिकेश नगर निगम में एक नई बयार पैदा करने में मास्टर जी कामयाब हुए हैं।
अब परिणाम जनता के हाथों में तय है, लेकिन मास्टर जी नाम से फेमस हो चुके पहाड़ी मूल के इस व्यक्ति पर प्रदेश भर की राजनीतिज्ञ नजर गड़ाए हैं।