हल्द्वानी। टांडा रुद्रपुर मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते बुधवार को संजय वन के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब सड़क हादसे में एक बाइक सवार वनकर्मी की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन विभाग अंतर्गत जानकारी के अनुसार वन दरोगा ललित मोहन जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी (55 वर्ष) निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर शुक्रवार देर सायं अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस लौट रहे थे, तभी टांडा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 सेवा को दी, जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है।