जखोली विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम कुरछोला का हने वाला 17 वर्षीय प्रवेन्द्र सिह पवांर पुत्र विजय सिह पवांर विगत 5 दिसंबर से अपने गांव से लापता चल रहा था। उसके परिवार वाले तीन दिन से अपने लापता हुए बेटे के खोजबीन पर लगे हुए थे, लेकिन जब उसका कोई पता नही चला तो परिजनो ने 7 दिसंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट रूद्रप्रयाग थाने में लिखवाई। रविवार सुबह गांव के लोग जंगल की और मृतक को ढूढने गये जो प्रवेन्द्र का शव एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। सब नजारा देखकर लोग भौंचक्के रह गये, आननफानन मे उसके परिजनो द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना एक बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर पंचनामाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल भेज दिया। अभी मौत के कारणो का पता नही लग पाया है।