पिथौरागढ़। प्रदेश भर में लगातार समुदाय विशेष की हरकतों को लेकर हिंदू समाज सड़कों पर है। ऋषिकेश, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा के बाद अब पिथौरागढ़ में भी समुदाय विशेष के खिलाफ हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आया है। पिथौरागढ़ जनपद के बेरिंग क्षेत्र में अवैध मस्जिद का आरोप लगा हिंदूवादी संगठन विरोध पर है।
बेरीनाग नगर क्षेत्र स्थित मस्जिद को अवैध बताते हुए राष्ट्रीय सेवा संघ ने नगर में जीआईसी मैदान तक रैली निकालकर प्रशासन से मस्जिद को अवैध बताकर हटाने की मांग की।
प्रशासन के द्वारा क्षेत्र ने शांति बहाल करने को लेकर धारा 163 लागू कर पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया हैं।
प्रदर्शनकारियो के द्वारा आयोजित की गई सभा में राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने बताया कि पिछले तीन माह से बेरीनाग में मस्जिद हटाने की मांग की जा रही है।लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।कहा कि जब तक मस्जिद नही हटेगी तब तक वह आन्दोलन को जारी रखेंगे।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद को प्रशासन से अपने अधीन लेकर कार्रवाई की भी मांग की।मौके पर पहुंचें एसडीएम और पुलिस के अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शनकारियो को बताया गया कि जिस भवन में मस्जिद चल रही है,उस भवन के स्वामी को नोटिस जारी किया गया हैं।जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।