प्रदेश भर में अगले कुछ दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कुमाऊँ के सभी जिलों के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि गढ़वाल के चार जिलों में आज तेज बारिश का येलो अलर्ट है। भारी बारिश के चलते आज कुमाऊँ के पांच जिलों के सभी स्कूल भी बंद हैं।
पहाड़ो पर तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, नदी नालों के उफान ने सभी को भय में डाल दिया है। ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने सलाह दी है कि भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहें। प्रदेशभर में बारिश अब रफ़्तार पकड़ने लगी है। कई राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हुए हैं जिससे चारधाम आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन नैनीताल जनपद में बादल फटने की भी सूचना मिली है और बीती रात चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में भारी वर्षा होने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेशभर में 5 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे में पहाड़ पर सफर करने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर और घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।