लंबे वक्त से फरार चल रहे ₹25000 के इनामी जालसाज अतीक अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है। अतीक को न्यायालय पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आजकल इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत वसंत विहार थाना पुलिस ने फरार चल रहे अतीक अहमद निवासी तुतोवाला, थाना पटेलनगर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे। काफी प्रयासों के बाद भी अतीक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। बीते दिनों वह अदालत से गिरफ्तारी स्टे ले आया था। कुछ ही दिनों बाद इसकी अवधि समाप्त हो गई।
आरोपी अतीक अहमद के बारे में सूचना मिलने पर कि वह कहां छुपा हुआ है के आधार पर दबिश देकर उसे पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया । अतीक के खिलाफ दो मुकदमे कोतवाली में और एक प्रेमनगर थाने में दर्ज है। जबकि, चौथा मुकदमा गैंगस्टर एक्ट का कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था। उसके खिलाफ अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं। इस बीच पता चला है कि उसने पटेलनगर थाना अंतर्गत सरकारी जमीन कब्जा कर मकान बनाया है। एसएसपी ने कहा कि इस मकान को बुलडोजर से तोड़ा जाएगा। इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।