रूद्रप्रयाग। केदारनाथ में टेंट लगाने के लिए लॉटरी के माध्यम से निविदा निकाली गई थी। लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते एक ही स्थान दो- दो लोगों को बांट दिया गया और एक स्थान के लिए दो-दो लोगों से हजारों शुल्क वसूला गया।
ऐसा ही एक मामला अंकित कठैत निवासी मुस्या गांव पट्टी बचणस्यूं का सामने आया है।
अंकित ने बताया कि 5 मई को लॉटरी के माध्यम से केदारनाथ बेस कैंप में उनको टेंट लगाने के लिए स्थान का चयन हुआ था। जिसके लिए उन्होंने 17700 रूपए का एक और 1180 रूपए का दूसरा ड्राफ्ट सरकार के खाते में जमा किया। 6 मई को उनको बेस कैंप में दो नंबर स्थान पर टेंट लगाने का आदेश प्राप्त हो गया था।
7 मई को जब वह केदार धाम में चयनित स्थान पर पहुंचे तो उनके स्थान पर पहले से किसी का कैंप लगा हुआ था। उक्त व्यक्ति के पास भी ऐसा ही एक आदेश था। अब ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एक ही स्थान को दो अलग- अलग लोगों को आबंटित किया गया है। जिस कारण बेरोजगार युवा अपना हजारों रूपए जिला प्रशासन पर गंवा चुके हैं और प्रशासन न तो इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल रहा और न ही बेरोजगारों के पैसे लौटा रहा है। ऐसा ही लगभग दर्जन भर युवाओं के साथ हुआ है, जिनमें एक ही स्थान को कई व्यक्तियों को दिया गया है। ऐसे में बेरोजगार युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
इस विषय में जब हमने मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. दिनेश सिंह खाती से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।