देहरादून में एक हेड कांस्टेबल को उच्चाधिकारियों के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया। मामले में वरिष्ठ आरक्षी को निलंबन के साथ ही जेल की हवा तक खानी पड़ गई है।एसएसपी अजय सिंह ने मामले में पुलिस लाइन में तैनात वरिष्ठ आरक्षी बिगुलर को निलंबित करने के साथ ही प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर के आधार कांस्टेबल के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित परेड के दौरान पुलिस लाइन देहरादून में तैनात बिगुलर वरिष्ठ आरक्षी जितेंद्र कुमार ने परेड ग्राउंड में मौजूद पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं गुस्से में आकर उसने अधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया और अनुशासनहीनता कर परेड को बाधित किया। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बिगुलर पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार द्वारा की गई इस अनुशासनहीनता पर नाराजगी जताई और जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक यातायात को सौंप दी है।
बिगुलर वरिष्ठ आरक्षी जितेंद्र कुमार के खिलाफ प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत ने थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए उसको गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ आरक्षी जितेंद्र कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस एक अनुशासित बल है,इसमें अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।